दलित युवती के बलात्कारियों को फांसी देने की बसपा की मांग

दलित युवती के बलात्कारियों को फांसी देने की बसपा की मांग

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

ऋषिकेश, एक अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हाथरस में दलित युवती के कथित बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी की सजा देने तथा उसके शव का आधी रात को दाह संस्कार करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की बृहस्पतिवार को मांग की।

बसपा की ऋषिकेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जाटव की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी वरूण चौधरी से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 19 वर्षीय युवती के कथित बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी देने की मांग की गयी है।

जाटव ने बताया कि युवती का रात में दाह संस्कार करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की भी मांग ज्ञापन में की गयी है।

भाषा दीप्ति अमित

अमित