बजट 2018 Live : वित्त मंत्री अरूण जेटली पेश कर रहे देश का बजट…

बजट 2018 Live : वित्त मंत्री अरूण जेटली पेश कर रहे देश का बजट...

  •  
  • Publish Date - February 1, 2018 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली। देश की एनडीए नित सरकार अपना 5वां पूर्ण कालिक बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री अरूण जेटली लोकसभा में अपना बजट भाषण पेश कर रहे है, देखिए उन्होंने क्या कहा – भारत पिछले 3 साल में 7.5ः औसत विकास दर हासिल किया है, अगले साल भी 7.4ः विकास दर की पूरी संभावना है, भारत की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी सरकार के कदमों से सुदृढ़ हो रही है, कारोबार करना आसान हुआ, अप्रत्यक्ष कर में वृद्धि हुई है, आम लोगों के लिए ईज आफ लिविंग पर हमारी सरकार का जोर, बिचैलियों पर नियंत्रण से भ्रष्टाचार पर काबू पाने में सफल रहे, किसानों को लागत का डेढ़ गुणा दिलाने का हमारा लक्ष्य है, किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम कदम उठा रहे हैं, 274 मिलियन टन खाद्यान्न का उत्पादन करने में सफलता हासिल की है, 30 करोड़ टन फल का उत्पादन किया गया है, 2000 करोड़ से कृषि बाजार संरचना कोष, नया ग्रामीण बाजार ई नैम बनाने का वित्त मंत्री अरुण जेटली की घोषणा बांस को वन क्षेत्र से अलग माना जाएगा, 1290 करोड़ का बांस मिशन प्रावधान, किसानों को कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, 42 मेगा फूड पार्क बनाने की योजना, 4 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से मिलेगा, उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होगा, ग्रामीण रोजगार के लिए 5750 करोड़ रुपए का प्रावधान, शिक्षा क्षेत्र में कई कदम का ऐलान, 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने का लक्ष्य, 1 लाख करोड़ रुपये से शिक्षा सुधार योजना, प्री नर्सरी से 12वीं तक के लिए एक ही पॉलिसी, एकीकृत बीएड योजना। , अपडेट जारी