बुमराह की वापसी, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

बुमराह की वापसी, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 03:39 PM IST

लंदन, 10 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बृहस्पतिवार को लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है जिससे प्रसिद्ध कृष्णा अंतिम एकादश से बाहर हो गए।

बर्मिंघम में दूसरे मैच से बाहर रहने के बाद बुमराह अंतिम एकादश में लौट आए हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फरवरी 2021 के बाद अपने पहले टेस्ट में खेलेंगे।

आर्चर ने जोश टंग की जगह ली है।

भारत और इंग्लैंड अभी पांच मैच की श्रृंखला में 1-1 से बराबर हैं।

भाषा नमिता

नमिता