Busted Sex Racket in AC Bus: एसी बस में चल रहा था सेक्स रैकेट का घिनौना कारोबार / Image Source: AI Generated
जोधपुर: Sex Racket in AC Bus पुलिस की सख्ती के बाद भी शहर में देह व्यापार का घिनौना काम रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन शहर के अलग-अलग इलाके से सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ होने की खबर आती है। लेकिन इस बीच पुलिस ने ऐसे जगह से सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Sex Racket in AC Bus मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एसी बस में देह व्यापार का कारोबार किया जाता है। मामले की सूचना मिली प पुलिस की टीम ने एसी मिनी बस में देह व्यापार स्थल पर छापा मारा गया, जहां राजस्थान के जोधपुर की एक युवती व एक युवक संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस ने संचालक अशोक सिंह को हिरासत में लिया। उससे चार मोबाइल, एक टैम्पो, एक कार व 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
आरोपी को पहले भी अपने घर पर देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी कार पर पुलिस लिखी नंबर प्लेट के दुरुपयोग करने पर अलग से धारा जोड़ी गई है। द्वारका निवासी एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। युवती ने कबूल किया कि वह दो दिन पहले जोधपुर से आई थी। आरोपी अशोक सिंह ग्राहकों से रुपए वसूलता है। इसमें से आधे रुपए युवती को देकर शेष खुद रखता था। युवती से ग्यारह हजार रुपए जब्त किए गए हैं।