PM Modi Cabinet Meeting: रेल सेवाओं के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना.. ट्रैक डबलिंग के लिए 3,169 करोड़ रु मंजूर, इन राज्यों में है परियोजनाएं

टोल टैक्स की प्रणाली से युक्त 4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर पर 100 किमी/घंटा की डिजाइन स्पीड के साथ वाहन की 80 किमी/घंटा की औसत गति को सपोर्ट करता है। इससे यात्रा में लगने वाला समय लगभग 1.5 घंटे तक कम हो जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 10:28 AM IST

PM Modi Cabinet Meeting Decisions || Image- IR Files

HIGHLIGHTS
  • 82.4 किमी ग्रीनफील्ड हाइवे को मिली कैबिनेट से मंजूरी
  • पूर्वी बिहार के औद्योगिक विकास को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
  • परियोजना से 33 लाख मानव-दिवस रोजगार सृजन संभावित

PM Modi Cabinet Meeting Decisions: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने बुधवार को बिहार के बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड मोकामा-मुंगेर खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82.400 किलोमीटर होगी और इसकी कुल पूंजीगत लागत 4447.38 करोड़ रुपये होगी।

READ MORE: SAGES Recruitment 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, इतने पदों के लिए एक साथ निकली वेकेंसी, 38000 रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी

यह खंड मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शहरों से होकर गुजरता है या उन्हें कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जैसा कि अनुलग्नक-I में दिए गए मानचित्र में दर्शाया गया है।

तेज होंगी आर्थिक गतिविधियां

PM Modi Cabinet Meeting Decisions: पूर्वी बिहार में मुंगेर-जमालपुर-भागलपुर क्षेत्र आयुध कारखाने (मौजूदा बंदूक कारखाना और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयुध कारखाना गलियारे के हिस्से के रूप में प्रस्तावित एक और कारखाना), लोकोमोटिव वर्कशॉप (जमालपुर में), खाद्य प्रसंस्करण (जैसे, मुंगेर में आईटीसी) और संबंधित रसद एवं भंडारण केंद्रों के बल पर एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। भागलपुरी सिल्क (भागलपुर में प्रस्तावित वस्त्र इको-सिस्टम) की प्रमुखता के बीच भागलपुर वस्त्र और रसद केंद्र के रूप में उभर रहा है। वहीं बड़हिया खाद्य पैकेजिंग, प्रसंस्करण और कृषि-गोदाम के लिए एक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों से भविष्य में मोकामा-मुंगेर खंड पर माल ढुलाई और यातायात का विस्तार होने की उम्मीद है।

सृजित होंगे अतिरिक्त रोजगार के अवसर

टोल टैक्स की प्रणाली से युक्त 4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर पर 100 किमी/घंटा की डिजाइन स्पीड के साथ वाहन की 80 किमी/घंटा की औसत गति को सपोर्ट करता है। इससे यात्रा में लगने वाला समय लगभग 1.5 घंटे तक कम हो जाएगा। साथ ही, यह यात्री और मालवाहक वाहनों, दोनों के लिए सुरक्षित, तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

READ ALSO: Indore MY Hospital: एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात की मौत! जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, डॉ. मनोज जोशी सस्पेंड, अस्पताल अधीक्षक छुट्टी पर

PM Modi Cabinet Meeting Decisions: 82.40 किलोमीटर की प्रस्तावित परियोजना से लगभग 14.83 लाख मानव-दिवस का प्रत्यक्ष रोजगार और 18.46 लाख मानव-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा। प्रस्तावित गलियारे के आसपास के क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण यह परियोजना अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।

Q1. मोकामा-मुंगेर खंड परियोजना की लंबाई कितनी है?

A1. इस हाई-स्पीड कॉरिडोर की कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर होगी।

Q2. परियोजना से कितने रोजगार सृजित होने की संभावना है?

A2. लगभग 33 लाख मानव-दिवस रोजगार (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे।

Q3. यह सड़क किन-किन शहरों को जोड़ेगी?

A3. मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर जैसे शहरों को जोड़ेगी।