भारत-पाक सीमा पर मिली करीब 40 मीटर लंबी सुरंग, यहीं से दाखिल हुए थे नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए 4 आतंकी

भारत-पाक सीमा पर मिली करीब 40 मीटर लंबी सुरंग, यहीं से दाखिल हुए थे नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए 4 आतंकी

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर 30 से 40 मीटर लंबी सुरंग मिली है। BSF के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे देखा। जम्मू में BSF के IG एनएस जामवाल ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस सुरंग का मिलना यह साफ करता है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की मदद कर रही है।

पढ़ें- भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

 

जामवाल के मुताबिक संदेह कि पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकवादियों ने इसी का इस्तेमाल कर भारत में प्रवेश किया होगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये चारों आतंकवादी बृहस्पतिवार को एक ट्रक में छिपकर कश्मीर आने की फिराक में थे, जिन्हें जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर रोका गया और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चारों मारे गए थे।

पढ़ें- कांग्रेस सबसे कमजोर, जब तक 5 स्टार कल्चर नहीं बदलें…

मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद का बड़ा जखीरा पकड़ा गया जिसमें 11 एके राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड तथा छह यूबीजीएल ग्रेनेड थे।

पढ़ें-  विंध्‍य में 5,555 करोड़ की पेयजल परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने क…

पुलिस के अनुसार ये आतंकवादी केंद्रशासित प्रदेश में 28 नवंबर से आठ चरणों में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डालने की बड़ी साजिश को अंजाम देने आये थे। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से जब्त सामग्री के आधार पर संदेह है, कि वे सांबा जिले में किसी भूमिगत सुरंग के रास्ते पाकिस्तान से इस ओर घुस आये थे।