गुलाम नबी आजाद हो सकते है जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम? , आखिर किसने कहा ऐसा…

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Ghulam Nabi Azad resigns from Congress : नई दिल्ली – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लंबी नाराजगी के बाद पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब उन्होंने जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी को लिखे त्यागपत्र में आजाद ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि राहुल गांधी की वजह से पार्टी की यह दशा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के गार्ड और पीए फैसले लेते हैं। अब आजाद के आरोपों पर कांग्रेस पार्टी ने जवाब दिया है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि यह “दुर्भाग्यपूर्ण” है कि आजाद ने ऐसे समय में इस तरह से इस्तीफा दिया जब पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी लामबंदी के लिए कमर कस रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : ’रोमांस करेंगे कहकर होटल ले गया था पति, वहां दोस्तों के साथ मिलकर….’ महिला ने मीडिया के सामने किया सनसनीखेज खुलासा

Ghulam Nabi Azad resigns from Congress : गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमीन भट्ट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूर्व विधायक अमीन भट्ट ने शनिवार को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। अमीन भट्ट ने कहा कि हम आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे। साथ ही कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की बी टीम नहीं हैं। भट्ट ने कहा कि, ‘गुलाम नबी आजाद प्रदेश के अगले सीएम होंगे।’ इतना ही नहीं आजाद से मुलाकात के पश्चात् भट्ट ने कहा, ‘हम अगे की रणनीति पर बातचीत करेंगे तथा हम कोई भाजपा की ‘बी टीम’ नहीं है।’ शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस इस्तीफें में उन्होंने राहुल गांधी पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी खेल बताया तथा कहा कि अगला पार्टी अध्यक्ष कटपुतली की भांति काम करेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें