जयपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में जयपुर-आगरा राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार लोग उसके अंदर फंस गए।
दौसा सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि मृतकों की पहचान कंचनपुरा निवासी अजीत मीणा और ठिकरिया निवासी रवि मीणा के रूप में हुई है।
कार में सवार उनके साथी एवं नांदरी गांव निवासी अजीत मीणा को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जयपुर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों को घायल अजीत को क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त एक नयी कार खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश