2011 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश गिरफ्तार, इस मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई

IAS officer Rajesh arrested : राजेश को अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस देने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 11:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली।  IAS officer Rajesh arrested : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के. राजेश को अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस देने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  होटल के प्राइवेट Jacuzzi में रोमांस कर रहा था कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया Video, देखकर लोगों के उड़े होश

अधिकारियों के मुताबिक गुजरात कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश को पूछताछ के लिए सीबीआई के अहमदाबाद स्थित कार्यालय में बुलाया गया था। पूछताछ में सहयोग नहीं करने के बाद आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘मादक पदार्थ मुक्त बनेगा देश का ये राज्य, एक हफ्ते में 676 तस्करों को किया गया गिरफ्तार’

अधिकारियों के अनुसार आरोप है कि जब राजेश सुरेंद्रनगर जिले के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने जमीन के सौदे में और अपात्र लोगों को हथियार लाइसेंस मंजूर करने में रिश्वत ली थी।

और भी है बड़ी खबरें…