बिहार की पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा के घर सीबीआई छापा

बिहार की पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा के घर सीबीआई छापा

  •  
  • Publish Date - August 17, 2018 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बिहार।  मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में फ़सी  पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा के घर पर आज सीबीआई ने छापा मारा है। बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के सिलसिले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगुसराय स्थित घर पर CBI ने छापा मारा है. बता दें कि  बालिका गृह रेप कांड अब सीबीआई के हवाले में है।

 

 

 

ज्ञात हो की अपने पति का नाम आने के बाद  बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था। . मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मंजू वर्मा के पति की जनवरी से करीब 17 बार बात हुई थी. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई और ऑप्शन नहीं बचा और उन्होंने मंजू वर्मा को बुलाया और उनका इस्तीफा ले लिया.

वेब डेस्क IBC24