LGBTQIA+ समुदाय के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं होगी कोई परेशानी!

Center on LGBTQIA+ Community: केंद्र ने LGBTQIA+ समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के लिए सहमत दी है

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 12:15 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 12:16 PM IST

Center on LGBTQIA+ Community: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने LGBTQIA+ समुदाय के सामने आने वाले मुद्दों पर गौर करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के लिए सहमत जताई है। समलैंगिक विवाह से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आज सुनवाई की है।

Center on LGBTQIA+ Community: इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने SC को अवगत कराया कि समलैंगिक जोड़े के सामने आने वाले मुद्दों को देखने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। मेहता का कहना है कि याचिकाकर्ता सुझाव दे सकते हैं ताकि समिति इस पर काम कर सके।

Center on LGBTQIA+ Community: बता दें कि प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पांच सदस्यीय संविधान पीठ उन याचिकाओं पर दलीलें सुन रही है, जिनमें समलैंगिक विवाह को वैधता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़ें- “कांग्रेस ने पहले शराबबंदी के नाम से वोट ले लिया, अब इसलिए टपका रहे लार”, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- आज से ये 20 ट्रेनें रद्द 60 से ज्यादा का हुआ मार्ग परिवर्तन, कई गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें