‘चुनावी स्टंट’ टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे चन्नी ने पुलवामा हमले की जांच पर केंद्र से सवाल किया

‘चुनावी स्टंट’ टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे चन्नी ने पुलवामा हमले की जांच पर केंद्र से सवाल किया

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 08:44 PM IST

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) ‘‘चुनावी स्टंट’’ संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है। हालांकि उन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि सरकार यह पता नहीं लगा सकी कि पुलवामा आतंकी हमले को किसने अंजाम दिया था।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने के लिए किया गया ‘स्टंट’ करार दिया। इस हमले में भारतीय वायुसेना के एक जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए थे।

जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी की टिप्पणी से विवाद उत्पन्न हो गया और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान से सैनिकों का अपमान करने के लिए देशवासियों से माफी मांगने को कहा।

चन्नी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ”हमें अपने सैनिकों पर गर्व है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं।”

चन्नी ने रविवार के अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले संसदीय चुनाव से पहले 40 जवान शहीद हो गए थे लेकिन सरकार अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि आतंकी हमला किसने किया था। उन्होंने सवाल किया ”उस हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार था?”

चौदह फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

चन्नी ने पुंछ में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘फिर से चुनाव आ गए हैं और फिर हमारे जवानों पर हमला किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे कौन लोग हैं जो ऐसे हमले करवाते हैं। आप उन्हें सामने क्यों नहीं लाते? खुफिया विफलता क्यों होती है।’

चन्नी ने कहा कि सुनील जाखड़, जो पहले कांग्रेस में थे और अब भाजपा में हैं, ने तब 40 सैनिकों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।

उन्होंने कहा, ”आज फिर एक सैनिक शहीद हो गया और मैं जाखड़ जी से पूछना चाहता हूं कि अब आपका रुख क्या है।”

उन्होंने सवाल किया, ‘हमारे सैनिक क्यों शहीद हो रहे हैं और सरकार की खुफिया विफलता क्यों है।’

जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के एक काफिले पर हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने पंजाब के जालंधर में रविवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘ये स्टंटबाजी हो रही है, हमले नहीं हो रहे। जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’’

उन्होंने आरोप लगाया था, ”भाजपा लोगों के जीवन और शवों से खेलना जानती है।”

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था।

अधिकारियों को इस घटना में आतंकवादियों के उसी समूह की संलिप्तता का संदेह है, जिसने पिछले साल 21 दिसंबर को पास के बुफलियाज में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने चन्नी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और कांग्रेस से पूछा कि क्या वह चुनाव जीतने के लिए सैनिकों का अपमान करेगी।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

अविनाश