बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अफरा-तफरी, कई आरसीबी प्रशंसक हुए घायल

बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अफरा-तफरी, कई आरसीबी प्रशंसक हुए घायल

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 05:39 PM IST

बेंगलुरु, चार जून (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल खिताबी जीत के बाद यहां आयोजित विशेष सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट एकत्र हुए क्रिकेट प्रेमियों में कुछ कथित रूप से घायल और उनमें से कुछ बेहोश हो गए।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटे।

सामने आये कुछ वीडियो में पुलिस को घायलों और बेहोश हुए लोगों को पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश