Char Dham Yatra Suspended || Image- Shikhar Travels files
देहरादून: Char Dham Yatra suspended after heavy rain alert by IMD for 24 Hours: देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के बाद चार धाम यात्रा (Char dham yatra uttarakhand) अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दी गई है। इस अलर्ट के बाद प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि एहतियात के तौर पर तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
Uttarakhand: Char Dham Yatra suspended for 24 hours amid heavy rain alert
Read @ANI Story |https://t.co/balVtkVvXx #Uttarakhand #CharDhamYatra #Uttarakhandrain pic.twitter.com/2gTjZVtles
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2025
पांडे ने बताया, “मैंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए हैं।”
इसी बीच उत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने के बाद यात्रा स्थगित की गई, जिससे निर्माणाधीन होटल स्थल पर नौ श्रमिक लापता हो गए। उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने पुष्टि की कि बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग के साथ बालीगढ़ में बादल फटने से होटल निर्माण स्थल को भारी नुकसान पहुंचा है। आर्य ने कहा, “इस निर्माणाधीन होटल स्थल पर रह रहे आठ-नौ श्रमिक लापता हैं।” उन्होंने कहा कि यमुनोत्री मार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (Char Dham Yatra suspended after heavy rain alert by IMD for 24 Hours), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की बचाव टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है। सुमन ने कहा कि क्षेत्र में तीर्थयात्रियों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड में गंभीर व्यवधान पैदा हो गया, जिसमें नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरुद्ध होना भी शामिल है।