Chhattisgarh Investor Connect: गुजरात के इन उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की जताई इच्छा, सीएम साय ने बताया अपार संभावनाओं का प्रदेश

Chhattisgarh Investor Connect: उद्योगपतियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत समृद्ध और सुविधाजनक राज्य है, जहाँ निवेश के लिए बहुत अच्छे अवसर हैं। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने में रुचि रखते हैं।

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 10:31 PM IST

Chhattisgarh Investor Connect, cgdpr

HIGHLIGHTS
  • टेक्सटाइल एसोसिएशन समूह ने कपड़ा उद्योग में निवेश की रुचि दिखाई
  • टोरेंट ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में 23,100 करोड़ निवेश का दिया प्रस्ताव
  • वाडीलाल ग्रुप लगाएगा छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण इकाई
  • निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल ने की  विष्णुदेव साय से मुलाकात
  • छत्तीसगढ़ निवेश के लिए अपार संभावनाओं वाला प्रदेश: मुख्यमंत्री साय

अहमदाबाद: Chhattisgarh Investor Connect, अहमदाबाद में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुजरात के उद्योग समूह के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के गुजरात आगमन पर हार्दिक स्वागत किया। उद्योगपतियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत समृद्ध और सुविधाजनक राज्य है, जहाँ निवेश के लिए बहुत अच्छे अवसर हैं। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने में रुचि रखते हैं। मुख्यमंत्री साय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य सरकार हर उद्योगपति को पूरा सहयोग देगी।

टेक्सटाइल एसोसिएशन समूह ने कपड़ा उद्योग में निवेश की रुचि दिखाई

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट (NTIEM) के अध्यक्ष चंपालाल जी. अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निर्धारित मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण अनुकूल टेक्सटाइल प्रसंस्करण उद्योग के विकास में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। कंपनी ने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता को 100 MLD से बढ़ाकर 130 MLD करने और छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योगों के लिए आधुनिक एवं टिकाऊ सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

टोरेंट ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में 23,100 करोड़ निवेश का दिया प्रस्ताव

Chhattisgarh Investor Connect अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिजली क्षेत्र में 22,900 करोड़ रुपये तथा फार्मा सेक्टर में 200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। इन परियोजनाओं से लगभग 5,200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मेहता ने राज्य में औद्योगिक वातावरण और निवेश के अनुकूल नीतियों की सराहना की।

वाडीलाल ग्रुप लगाएगा छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण इकाई

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित वाडीलाल ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में निवेश की गहरी रुचि दिखाई। समूह के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
देवांशु गांधी ने कहा कि कंपनी अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में अपने उत्पादों का सफल संचालन कर रही है, और अब वह पूर्वी भारत, विशेषकर छत्तीसगढ़ में अपने उत्पादन और वितरण नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री साय ने वाडीलाल ग्रुप के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और सुगम प्रक्रियाएँ उपलब्ध कराएगी।

निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल ने की  विष्णुदेव साय से मुलाकात

Chhattisgarh Investor Connect अहमदाबाद में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रसिद्ध उद्योगपति और निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में उद्योग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी दी। डॉ. पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में रुचि व्यक्त की।

छत्तीसगढ़ निवेश के लिए अपार संभावनाओं वाला प्रदेश: मुख्यमंत्री साय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि ”हमारा छत्तीसगढ़ निवेश के लिए अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। उद्योग स्थापना और विनिवेश के लिए अनुकूल वातावरण, पारदर्शी प्रक्रियाएं और हमारी औद्योगिक नीति 2024-30 ने प्रदेश को नई दिशा दी है।

आज गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” में शामिल होकर उद्यमियों के साथ छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान प्रमुख उद्योगपतियों से हमारी सरकार को ₹33,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए आकर्षक छूट के साथ-साथ सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इसी का परिणाम है कि राज्य को अब तक लगभग ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने और युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर सृजित करने, हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित अन्य सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

इन्हे भी पढ़ें: