नई दिल्ली। दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर देशव्यापी उपवास करने वाली कांग्रेस एक एक दूसरा ही चेहरा लोगों के सामने आ गया। दरअसल सुबह 10 बजे से दिल्ली के राजघाट से शुरू होने वाले इस देशव्यापी उपवास के साथ ही दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ट नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पहले आप तस्वीर देखें
देखिए –
तस्वीर में आपको दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, हारून यूसुफ और अरविंदर सिंह लवली मजे से छोले-भटूरे खाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर तस्वीर वायरल होते ही अरविंदर सिंह लवली की अजीब सी दलील सामने आई वे बोले उपवास तो 10 बजे से था ये तस्वीर तो सुबह 8 बजे की है। वैसे इस खबर के आने के बाद कांग्रेस नेता अपनी बगले झांकते नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजघाट पहंुचने से पहले जगदीश टाईटलर और सज्जन कुमार के मंच पर पहंुचने से बवाल हो गया था।