ओडिशा के बरगढ़ में आठवीं कक्षा की छात्रा ने खुद को आग लगायी, हालत गंभीर

ओडिशा के बरगढ़ में आठवीं कक्षा की छात्रा ने खुद को आग लगायी, हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 10:39 AM IST

भुवनेश्वर, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा के बरगढ़ जिले में सोमवार को 13 वर्षीय एक लड़की ने कथित रूप से खुद को आग लगा ली तथा वह एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ओडिशा में एक महीने के भीतर आग से जलने की यह चौथी घटना है।

यह नयी घटना गाइसिलाट थाना क्षेत्र के फिरींगमाल गांव में हुई।

ग्रामीणों ने नाबालिग को एक फुटबॉल मैदान से अधजली अवस्था में बचाया और उसे बरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने कहा, ‘‘आत्मदाह के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता ने पेट्रोल का इस्तेमाल कर खुद को आग लगायी।’’

यह ताजा घटना 12 जुलाई से अब तक तीन अन्य महिलाओं के जलकर मरने की घटनाओं के बाद सामने आई है।

बालासोर में 12 जुलाई को 20 वर्षीय महिला छात्रा ने अपने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी और 14 जुलाई को भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उसकी मौत हो गई थी।

बलंगा में 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर आग लगा दी थी और दो अगस्त को दिल्ली के एम्स में उसकी मौत हो गई थी।

ऐसी तीसरी घटना छह अगस्त को केंद्रपाड़ा जिले में हुई, जब पट्टामुंडई (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में तृतीय वर्ष की स्नातक छात्रा का जला हुआ शव उसके घर से मिला।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी