School Holiday News Today: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्वतंत्रता दिवस पर रहेंगे बंद / Image Source: File
वाराणसी। School Closed: उत्तरप्रदेश में इन दिनों महाकुंभ को लेकर चारों तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है जिस वजह से जगह-जगह जाम देखने को मिल रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। शहर के सभी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि, वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। शहरी क्षेत्र के स्कूल पहले 17 फरवरी से खुलने वाले थे, लेकिन अब उनकी कक्षाएं 22 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं। इसकी जगह कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।
वहीं प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु काशी जा रहे हैं। ऐसे में काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है। भीड़ के चलते वाराणसी में भी कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल एक बार फिर 22 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वाराणसी जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिए गए हैं।
School Closed: उन्होंने बताया कि, महाकुंभ से आ रही भीड़ के चलते शहर में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शिक्षक विद्यालयों से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई जारी रह सके।