School Closed: परीक्षा के बीच फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, ऑनलाइन होंगी 8वीं तक की सभी क्लासेस, आदेश जारी…

School Closed: परीक्षा के बीच फिर बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, ऑनलाइन होंगी 8वीं तक की सभी क्लासेस, आदेश जारी...

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 10:37 PM IST

School Holiday News Today: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्वतंत्रता दिवस पर रहेंगे बंद / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 22 फरवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल
  • ऑनलाइन होंगी क्लासेस
  • महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों ने लिया निर्णय

वाराणसी। School Closed: उत्तरप्रदेश में इन दिनों महाकुंभ को लेकर चारों तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है जिस वजह से जगह-जगह जाम देखने को मिल रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। शहर के सभी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Read More: Anubhav Singh Bassi Shows Cancelled: राजधानी में होने वाला स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द, पुलिस ने इस वजह से नहीं दी अनुमति

बता दें कि, वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। शहरी क्षेत्र के स्कूल पहले 17 फरवरी से खुलने वाले थे, लेकिन अब उनकी कक्षाएं 22 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं। इसकी जगह कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

ऑनलाइन होंगी क्लासेस

वहीं प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु काशी जा रहे हैं। ऐसे में काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है। भीड़ के चलते वाराणसी में भी कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल एक बार फिर 22 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वाराणसी जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Indian Model Sexy Video : ब्लैक ब्रा में मॉडल भाभी ने कराया हुस्न क दीदार, कातिल अदाएं देख मचल उठा फैंस का दिल, देखें ये सेक्सी वीडियो

School Closed: उन्होंने बताया कि, महाकुंभ से आ रही भीड़ के चलते शहर में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। शिक्षक विद्यालयों से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई जारी रह सके।

क्या वाराणसी में 22 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे?

हां, वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए 22 फरवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

वाराणसी में स्कूलों की छुट्टियां क्यों बढ़ाई गई हैं?

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाराणसी और प्रयागराज के जिलाधिकारियों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है।

वाराणसी में 22 फरवरी तक स्कूल बंद होने पर बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?

वाराणसी में 22 फरवरी तक स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इस दौरान शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

क्या ऑनलाइन कक्षाओं के लिए छात्रों को स्कूल आना होगा?

नहीं, छात्रों को स्कूल नहीं आना होगा। ऑनलाइन कक्षाएं स्कूल से ही संचालित की जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।