Omar Abdullah News | Photo Credit: X Handle
श्रीनगर: Omar Abdullah News जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के कई नेताओं ने रविवार को नजरबंद किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को सुरक्षा बैरिकेड्स के नीचे से निकलकर श्रीनगर के पुराने शहर स्थित नक्शबंद साहिब कब्रिस्तान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उमर अब्दुल्ला ने उन्हें और उनके दल को शहीदों के कब्रिस्तान में प्रवेश करने से रोकने पर उपराज्यपाल और पुलिस की कड़ी आलोचना की।
Omar Abdullah News उमर ने कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुखद है कि जो सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हैं, उन्हीं के निर्देश पर हमें यहां ‘फातिहा’ पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। हमें रविवार को घर में नजरबंद रखा गया। जब द्वार खुले तो मैंने नियंत्रण कक्ष से फातिहा पढ़ने की इच्छा व्यक्त की। कुछ ही मिनटों में बंकर लगा दिए गए और देर रात तक उन्हें हटाया नहीं गया।’
कश्मीर में मुख्यमंत्री को पुलिस ऐसे रोक रही है।
1931 के शहीदों की क़ब्र पर फ़ातिहा पढ़ लेने से ऐसा कौन सा गुनाह हो जाएगा भई!
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) July 14, 2025