तटरक्षक बल ने मछली पकडने वाली नौका के चालक दल को बचाया, एक लापता
तटरक्षक बल ने मछली पकडने वाली नौका के चालक दल को बचाया, एक लापता
चेन्नई, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने मछली पकडने वाली एक नौका में पानी भर जाने के बाद उसके चालक दल के आठ सदस्यों को बचा लिया और बृहस्पतिवार को उन्हें सुरक्षित यहां वापस लाया गया।
तटरक्षक बल के जहाजों एवं व्यापारिक जहाजों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। चालक दल में 10 सदस्य थे जिनमें आठ मछुआरों को बचाया गया जबकि एक मछुआरे की मौत हो गयी और एक अन्य लापता है। लापता मछुआरे के लिए तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
रक्षा विभाग के एक बयान में बताया गया है कि तटरक्षक बल को बुधवार को चेन्नई की ‘पेरिया नायागी’ नामक एक नौका से संकट में फंस जाने का संदेश मिला। यह नौका आंध्र प्रदेश में कृष्णापटनम से पूरब करीब 60 नौटिकल मील की दूरी पर फंस गयी थी। ‘मैरीटाईम रिस्क्यू कोर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी)’ ने तीन व्यापारिक जहाजों को सहायता के लिए उधर भेजा।
चालक दल के सदस्य तटरक्षक बल के जहाज पर जाने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें अपनी नौका के डूब जाने की आशंका थी।
बाद में नौ सदस्यों को बचाया गया लेकिन उनमें से एक की ‘फेफड़े में अत्यधिक पानी’ चले जाने के कारण मौत हो गई।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश

Facebook



