Kunal Kamra T-shirt: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पहनी ऐसी T-शर्ट, ​फिर भड़क उठा विवाद, कुत्ते के साथ लिखा ‘RSS’ जैसे अक्षर

Comedian Kunal Kamra T-shirt : सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं। टी-शर्ट में छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर दिखाई दे रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 08:50 PM IST

Comedian Kunal Kamra T-shirt, image source: Kunal Kamra x post

HIGHLIGHTS
  • कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादित पोस्ट वायरल
  • भाजपा-शिवसेना ने जताई आपत्ति
  • टी शर्ट में कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर

मुंबई: Comedian Kunal Kamra T-shirt, कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक विवादित पोस्ट के बाद पूरे सोशल मीडिया में एक बार फिर से तापमान बढ़ गया है। दरअसल, कामरा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया X पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं। टी-शर्ट में छपी तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर दिखाई दे रहा है। हालांकि पूरा ‘R’ साफ नहीं दिख रहा, इसलिए कई लोग इसे ‘PSS’ भी बता रहे हैं।

कुणाल कामरा ने ये पोस्ट सोमवार यानी 24 नवंबर को सोशल मीडिया X पर पोस्ट की थी। यह फोटो अब वायरल हो रही है। कामरा ने पोस्ट में लिखा, ‘यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।’

भाजपा-शिवसेना ने जताई आपत्ति

Comedian Kunal Kamra T-shirt, अब इस टी-शर्ट पर दर्ज लिखावट और डिजाइन पर भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। इन पार्टियों का आरोप है कि कुणाल कामरा ने टी-शर्ट के जरिए RSS का मजाक उड़ाने का प्रयास किया है। इसी बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इस पर सख्त जवाब देना चाहिए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।

कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग

बता दें कि कुणाल कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई बार तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं। इससे पहले मार्च में कामरा ने एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस क्लब में तोड़फोड़ की थी।

इन्हे भी पढ़ें:

विवाद किस वजह से शुरू हुआ?

कुणाल कामरा ने X (ट्विटर) पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर एक कुत्ते की तस्वीर और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला शब्द छपा था। अक्षर पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं—कुछ लोग इसे ‘PSS’ भी बता रहे हैं। इसी डिजाइन को लेकर विवाद भड़क गया।

राजनीतिक दलों ने क्या आपत्ति जताई?

भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने आरोप लगाया कि कामरा ने टी-शर्ट के जरिए RSS का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की है। शिवसेना मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS को इसका जवाब देना चाहिए।

पुलिस की क्या कार्रवाई हुई है?

शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़े तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।