Cuttack Bridge Accident News/Image Credit: IBC24 X Handle
भुवनेश्वर: Cuttack Bridge Accident News: ओडिशा के कटक में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कटक के काठाजोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के कारण हुआ। स्लैब गिरने से उसकी चपेट में आने से एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Cuttack Bridge Accident News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कंक्रीट स्लैब को क्रेन से उठाया जा रहा था। इस दौरान क्रेन में खराबी आ गई और भारी भ्बरकम स्लैब नीचे काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों पर गिर गया। कटक डीसीपी खलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
ओडिशा के कटक में देर रात बड़ा हादसा || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#Odisha | #accident
— IBC24 News (@IBC24News) May 4, 2025
Cuttack Bridge Accident News: ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं घायलों का इलाज सरकार के तरफ से निःशुल्क करवाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है, उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और घटना की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।’