Congress on Surgical Strike: कांग्रेस ने मोदी सरकार से फिर मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत.. भड़की भाजपा, कहा- “पाकिस्तान परस्त पार्टी” बन गया है विपक्षी दल

इससे पहले कांग्रेस की CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) बैठक में भी पार्टी ने सरकार से पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 06:40 AM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 06:44 AM IST

Congress asked the government for proof of surgical strike || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए।
  • भाजपा नेताओं ने चन्नी की टिप्पणी को सेना का अपमान बताया और तीखी आलोचना की।
  • कांग्रेस ने पहलगाम हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ितों के पुनर्वास की मांग की।

Congress asked the government for proof of surgical strike: नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई कब और कहां हुई थी।

Read More: भोपाल टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के शोषण मामले के आरोपी को लगी गोली, फरहान ने किया पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास

नही देखी कोई सर्जिकल स्ट्राइक

चन्नी ने कहा, “आज तक मैं यह नहीं जान पाया कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, कितने लोग मारे गए और यह पाकिस्तान में कहां हुई। क्या हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा? कुछ नहीं हुआ। कहीं कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई। मैंने हमेशा सबूत मांगे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोगों को सच्चाई बताकर उनके घावों पर मरहम लगाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा देने की मांग की।

भड़की भाजपा, कहा- गंदी मानसिकता

Congress asked the government for proof of surgical strike: वही दूसरी तरफ चन्नी की इस टिप्पणी पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को “गांधी परिवार की गंदी मानसिकता” का परिणाम बताते हुए कहा, “कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय वायुसेना और सेना पर सवाल उठाया है। यह मानसिकता बताती है कि कांग्रेस और गांधी परिवार बार-बार हमारे सुरक्षा बलों के शौर्य और बलिदान पर संदेह करते हैं। पाकिस्तान तक ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार किया है।” इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अब “पाकिस्तान परस्त पार्टी” बन गई है।

Read Also: Ambikapur Crime News: मामूली विवाद पर युवक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Congress asked the government for proof of surgical strike: गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) बैठक में भी पार्टी ने सरकार से पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार से यह भी आग्रह किया कि वह पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के पुनर्वास के लिए कदम उठाए।

प्रश्न 1: चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर क्या सवाल उठाया है?

उत्तर: उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं और पूछा है कि यह कहां और कब हुई, कितने लोग मारे गए।

प्रश्न 2: भाजपा और अन्य नेताओं की चन्नी की टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया रही?

उत्तर: भाजपा नेताओं ने इसे सेना का अपमान बताया और कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया।

प्रश्न 3: कांग्रेस का पहलगाम आतंकी हमले पर क्या रुख है?

उत्तर: कांग्रेस ने CWC बैठक में हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।