मुस्लिम लीग के ‘गुप्त एजेंडे’ की साझेदार बन गई है कांग्रेस: नकवी

मुस्लिम लीग के ‘गुप्त एजेंडे’ की साझेदार बन गई है कांग्रेस: नकवी

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 06:00 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस, मुस्लिम लीग के गुप्त एजेंडे की साझेदार बन गई है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिश्रम का परिणाम और तपस्या की ताक़त है जिसने भाजपा को सुशासन की स्वभाविक, सर्वमान्य राजनीतिक पार्टी बना दिया है।

नकवी ने आरोप लगाया, ‘‘काग्रेस, देश में बिखराव, टकराव, बंटवारे की गुनाहगार ‘मुस्लिम लीग’, के गुप्त एजेंडे की साझेदार बन गई है जो साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की आफ़त से समावेशी सशक्तीकरण की ताक़त का अपहरण करना चाहती है।’’

उनका कहना था कि मोदी सरकार का 10 साल समाज के सभी वर्गों के लिए सुरक्षा, समृद्धि, समावेशी सशक्तीकरण का स्वर्णिम समय साबित हुआ है ।

भाषा हक हक नरेश

नरेश