नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है। जबकि मिजोरम में एमएनएफ आगे चल रही है और यहां कांग्रेस पीछे है। वहीं तेलंगाना में केसीआर के पार्टी टीआरएस आगे चल रही है।
मतगणना की शुरुआत में पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती हुई। 11 बजे तक राजस्थान में बीजेपी 75 तो कांग्रेस 100 पर और अन्य 23 सीटों पर आगे चल रहे थे। वहीं तेलंगाना में टीआरएस 91 सीटों पर, कांग्रेस 19, एआईएमआईएम 6, बीजेपी एक और अन्य एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसी तरह मिजोरम की बात करें तो यहां सत्ताधारी कांग्रेस 6 सीटों पर, एमएनएफ 25 सीटों पर, बीजेपी एक सीट पर और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में पिछले पांच सालों से वसुंधरा राजे की सरकार है। राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए 74.38 फीसदी मतदान हुआ था। यहां बहुमत के लिए 100 सीटों की आवश्यकता है। जबकि तेलंगाना में केसीआर की सरकार थी और उन्होंने सितंबर महीने में विधानसभा को भंग कर दिया था जिसके चलते वहां चुनाव हुए। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटे हैं, यहां बहुमत के लिए 60 सीटों की जरुरत है।
यह भी पढ़ें : मप्र के प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, बीजेपी-106, बसपा-6 तो 10 सीटों पर अन्य की बढ़त
मिजोरम में अभी कांग्रेस की सरकार है। मिजोरम में कुल 40 विधानसभा की सीटें हैं और यहां 73 फीसदी मतदान हुआ। यहां बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है।