Congress Guarantee For Delhi। Photo Credit: @INCIndia
Congress Guarantee For Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसी बीच कांग्रेस ने एक और गारंटी का दावा किया है। बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
दिल्लीवालियों के लिए कांग्रेस की गारंटी
होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी का नारा देते हुए कांग्रेस ने दिल्लीवालियों से वादा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी।
दिल्ली में चुनाव कब हो रहा ?
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी 📢
✅ महंगाई मुक्ति योजना
• 500 रुपए में गैस सिलेंडर
• राशन किट फ्री✅ फ्री बिजली योजना
• 300 यूनिट बिजली फ्री
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋ pic.twitter.com/WSSO6qdGy6— Congress (@INCIndia) January 16, 2025