कांग्रेस नेता ने नजफगढ़ में बंद पड़े अस्पताल को कोविड केंद्र बनाने की हर्षवर्धन से मांग की

कांग्रेस नेता ने नजफगढ़ में बंद पड़े अस्पताल को कोविड केंद्र बनाने की हर्षवर्धन से मांग की

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की किल्लत के बीच कांग्रेस के एक नेता ने नजफगढ़ इलाके में बंद पड़े 100 बिस्तरों के एक अस्पताल को कोविड केंद्र बनाने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मांग की है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव नरेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया, “नजफगढ़ में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़रीब बीस एकड़ ज़मीन में 1939 से बना हुआ है। यह भारत सरकार के अंतर्गत आता है।”

हर्षवर्धन को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने उनसे आग्रह किया है कि 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल को न सिर्फ चालू कराया जाए, बल्कि इसे कोविड केंद्र बना दिया जाए ताकि लोगों को फायदा हो सके।

विज्ञप्ति में कुमार ने पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के नजफगढ़ से विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पर अनदेखी का आरोप लगाया ।

इस बाबत वर्मा और गहलोत से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए।

भाषा नोमान

नोमान माधव

माधव