Big Statement by Congress leader Jairam Ramesh: कांग्रेस पार्टी नें अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। इसी के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश का भी बयान सामने आनें वाला है। उन्होनें कहा कि, “कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है; हम ऐसी लोकतांत्रिक वायदा करने वाली एकमात्र पार्टी हैं”। खबर की पुष्टी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने की है।
Read More:नवजात के लिंग को देखकर लोग हुए कंफ्यूज, सोच रहे लड़का है या लड़की
अध्यक्ष पद के लिए किया ऐलान
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की और अंतिम कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
राहुल गांधी के अध्यक्ष को लेकर कहा
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई। हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होगी। सारे कांग्रेस वर्कर की भावना है कि राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बनें।