खड़गे ने फिर किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार, सरकार पर लगाए आरोप

खड़गे ने फिर किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार, सरकार पर लगाए आरोप

  •  
  • Publish Date - March 15, 2019 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार किया है। दरसअल उन्हें बैठक में ‘विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाया गया था। खड़के इस बात नाराज हो गए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले भी खड़गे कई बार इस बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं।

Read More: VVPAT को लेकर चुनाव आयोग को SC का नोटिस, 25 मार्च को होगी अगली सुनवाई

खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि लोकपाल अधिनियम-2013 की धारा चार में ‘विशेष आमंत्रित सदस्य के लोकपाल चयन समिति की हिस्सा होने या इसकी बैठक में शामिल होने का कोई प्रावधान नहीं है। 2014 में सत्ता में आने के बाद सरकार ने ऐसा कोई भी बदलाव नहीं किया है, जिससे विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता चयन समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में शामिल हो सके। इस संदर्भ में थोड़ी-बहुत जो भी प्रगति हुई वह उच्चतम न्यायालय के दबाव के कारण हुई।”

Read More: लालू की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस, दो सप्ताह के भीतर देना होगा जवाब

पत्र में उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि लोकपाल चयन समिति की बैठकें तय कार्यक्रम के तहत हुई और सर्च कमेटी भी गठित की गई। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से विपक्ष को अलग रखना चाहती थी। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर मेरे शामिल नहीं होने का बहाना बनाकर सरकार ने पिछले 5 साल में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। विपक्ष को अलग रखकर पूरी प्रक्रिया को ही विकृत किया गया है और इस एकतरफा प्रक्रिया से चयनित कोई भी व्यक्ति पद स्वीकार करने से मना कर सकता है।