जवानों ने ढेर किए 22 आतंकी और पाक सेना के 5 जवान, भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर कसा तंज

जवानों ने ढेर किए 22 आतंकी और पाक सेना के 5 जवान, भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर कसा तंज

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 22 आतंकियों की मौत 5 पाक सैनिक ढेर कर दिया है। वहीं, हमले में दो भारतीय जवान भी शहीद हो गए हैं। लेकिन सेना की इस कार्रवाई को लेकर भारत में सियासत गरमाने लगी है। दरअसल कांग्रेस अखिलेश सिंह ने आज हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

Read More: फिर दबंगों का शिकार बना दलित, सरपंच और उनके गुर्गों ने रोजगार सहायक को बेरहमी से पीटा

अखिलेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब भी चुनाव आता है, सर्जिकल स्ट्राइक का पैटर्न बना दिया जाता है। ऐसा करके जनता को असली मुद्दों से भटका दिया जाता है। अब असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की राजनीति की जा रही है।

Read More: मूसलाधार बारिश के बाद ऐसा हुआ स्मार्ट सिटी रायपुर का हाल, एकात्म परिसर के बाहर फंसे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congress&#39; Akhilesh Singh on Indian Army used artillery guns to target terrorist camps in PoK: Under Modi ji’s govt, whenever there&#39;s election in a big state,pattern of surgical strike is formed. Now,politics will be done on surgical strike to divert attention from real issues <a href=”https://t.co/5pH1oK0lX4″>pic.twitter.com/5pH1oK0lX4</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1185879370465890304?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: टेबल पर लेटकर फरियाद सुनते हैं ये आरक्षक महोदय, यकीन न हो तो देखें ये वीडियो

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार तड़के आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करवाने की जीतोड़ कोशिश की। आतंकी घुसपैठ को कवर देने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में पीओके में 4 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना की गोलीबारी में 22 आतंकियों और 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि पाकिस्तान मारे गए सैनिकों और आतंकियों की संख्या को छिपा रहा है।

Read More: POK में भारतीय सेना की कार्रवाई से 22 आतंकियों की मौत 5 पाक सैनिक ढेर, पाकिस्तान ने उच्चायुक्त को किया तलब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-2QuHB-h5O4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>