Navjot Kaur Sidhu Suspend: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को किया सस्पेंड, इस बयान पर मचा था बवाल

Navjot Kaur Sidhu Suspend: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को किया सस्पेंड, इस बयान पर मचा था बवाल

Navjot Kaur Sidhu Suspend: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को किया सस्पेंड, इस बयान पर मचा था बवाल

Navjot Kaur Sidhu Suspend. Image Source- IBC24

Modified Date: December 8, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: December 8, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवजोत कौर सिद्धू की कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता निलंबित
  • "मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़" वाली टिप्पणी से विवाद
  • भाजपा और आप ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए

चंडीगढ़: Navjot Kaur Sidhu Suspend “मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये” वाली टिप्पणी करके राजनीतिक विवाद खड़ा करने वालीं नवजोत कौर सिद्धू की प्राथमिक सदस्यता पंजाब कांग्रेस ने सोमवार शाम निलंबित कर दी। नवजोत कौर सिद्धू पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक आदेश में कहा, “डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।”

Navjot Kaur Sidhu Suspend शनिवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस उनके पति को पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो वह (नवजोत सिंह सिद्धू) सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को एक “स्वर्णिम राज्य” में बदल सकते हैं। राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं… लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं, जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें।”

यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने उनसे पैसे की मांग की है, उन्होंने कहा कि किसी ने मांग नहीं की है, लेकिन “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वह मुख्यमंत्री बन जाता है।” हालांकि, अपनी टिप्पणी पर राजनीतिक विवाद उठने के बाद नवजोत कौर ने दावा किया कि उनकी सीधी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

 ⁠

कौर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार शाम लिखा, “ मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि इससे कांग्रेस की कार्यप्रणाली का ‘‘घिनौना सच’’ सामने आ गया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में