नासिक: Corona Blast in Govt School कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के साथ ही अनलॉक कर स्कूलों को खोल दिया गया है। लेकिन अब Omicron Variant यानि तीसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक के एक स्कूल में कोरोना ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल के 15 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Corona Blast in Govt School मिली जानकारी के अनुसार मामला नासिक के इगतपुरी तालुका के मुंढेगाव आश्रमशाला का है, जहां 15 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस आश्रम स्कूल में 300 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। इन छात्रों को कुछ दिन पहले बुखार आया जिसके बाद कोविड टेस्ट किया गया। इस कोविड टेस्ट किया गया इसमें 15 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। इन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से आश्रम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों समेत 340 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है। एहतियात के तौर पर स्कूल के अन्य स्टाफ की भी जांच की गई है।
वहीं नासिक शहर में 1 से 7वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्कूल 13 दिसंबर, 2021 से खोले जाएंगे। छात्र कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं शामिल होंगे। एजेंसी के अनुसार कम से कम 60 प्रतिशत माता पिता ने ऑफलाइन क्लास शुरू करने की मंजूरी दी है।
Read More: नगरीय निकायों के 123 प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला