नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 19 कार्यकर्ताओं से हिरासत में पूछताछ की अवधि यहां की एक अदालत ने सोमवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नेतृत्व में कई एजेंसियों की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया था।
जांच एजेंसी की ओर से सभी 19 आरोपियों को अदालत में पेश करके हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की गई, जिस पर विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने यह आदेश दिया।
इसके पहले, अदालत ने 22 सितंबर को 18 पीएफआई कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत में भेजा था, जबकि इसके अगले दिन बेंगलुरु से गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश किये जाने के बाद तीन दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया था।
पिछली सुनवाई के दौरान एनआईए ने अदालत से कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है और बाद में फिर से रिमांड की जरूरत पड़ सकती है।
यह भी कहा गया कि जांच की प्रकृति काफी संवेदनशील है और जांच के दौरान अभी अन्य लोगों की पहचान किये जाने की संभावना है।
एनआईए की अगुआई में कई एजेंसियों की ओर से 22 सितंबर को चलाए गए देशव्यापी अभियान के दौरान 11 राज्यों से पीएफआई के 106 कार्यकर्ताओं को कथित रूप से आतंकवाद का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप