Publish Date - June 11, 2025 / 05:05 PM IST,
Updated On - June 11, 2025 / 05:05 PM IST
Jyoti Malhotra News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की
आरोप: सोशल मीडिया के जरिए ISI को भेजी भारत की गोपनीय जानकारी
16 मई को गिरफ्तारी, 9 जून से न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली: Jyoti Malhotra News पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है। जांच एजेंसियों का आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा भारत की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेज रही थीं।
Jyoti Malhotra News आपको बता दें कि हिसार कोर्ट ने 9 जून को ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया था। जिसके बाद ज्योति मल्होत्रा ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया।
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में थी। साथ ही उन्होंने भारत की गुप्त सूचना पाकिस्तान के साथ साझा कर रही थी। इस आरोपी में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 16 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 17 मई को पांच दिन की रिमांड के लिए भेज दिया। जिसके दूसरे दिन जांच एजेंसियों ने ज्योति से पूछताछ की।