आंगन में सो रही बहन को दरिंदे भाई ने बहाने से बुलाया छत पर, फिर लूट ली नाबालिग की आबरू

आंगन में सो रही बहन को दरिंदे भाई ने बहाने से बुलाया छत पर, फिर लूट ली नाबालिग की आबरू! cousin Raped Minor Sister on Gaurdians Absence

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Stepmother strangles seven-year-old girl to death

होशियारपुर: cousin Raped Minor Sister होशियारपुर जिले में एक किशोरी से उसके चचेरे भाई ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित घटना 30 और 31 मई की दरमियानी रात को हुई जब पीड़िता के माता-पिता राजस्थान में उसके दादा के घर गए हुए थे।

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 7 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

cousin Raped Minor Sister पुलिस के मुताबिक, पीड़िता मूल रूप से राजस्थान की निवासी है और फिलहाल यहा रह रही है। पुलिस ने बताया कि जब किशोरी आंगन में सो रही थी, तो उसके चचेरे भाई ने उसे घर की छत पर बुलाया और जब वह छत पर गई तो आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची से दुष्कर्म किया।

Read More: यहां लॉकडाउन शब्‍द के इस्‍तेमाल पर लगा बैन, मीडिया को भी दी गई चेतावनी

मॉडल टाउन पुलिस थाने में बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के निर्विरोध निर्वाचित हुए राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन, उम्मीदवारों ने लिया जीत का प्रमाण पत्र