कोविड-19 : हरियाणा में सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी

कोविड-19 : हरियाणा में सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

चंडीगढ़, चार सितंबर (भाषा) हरियाणा में पिछले महीने किए गए सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मिली तथा शहरी क्षेत्रों और एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य के 22 जिलों में प्रत्येक से 850 नमूने एकत्र किए गए। शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों से नमूने लिए गए ।

विज ने बताया कि कुल 18,905 नमूने एकत्र किए गए और सीरो सर्वेक्षण से पता चला कि राज्य में कोविड-19 की संक्रमण दर आठ प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण आबादी की तुलना में शहरी आबादी ज्यादा प्रभावित हुई है ।

विज ने कहा कि शहरी इलाके में सीरो सर्वेक्षण में संक्रमण दर 9.59 प्रतिशत मिली जबकि ग्रामीण इलाके में यह दर 6.9 प्रतिशत पायी गयी।

फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में सीरो संक्रमण दर ज्यादा दर्ज की गयी।

सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में यह 25.8 प्रतिशत, नूंह में 20 प्रतिशत और सोनीपत में 13.3 प्रतिशत है।

फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 31.1 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 22.2 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गयी। नूंह के शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 30.3 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 13.9 प्रतिशत थी।

गुरुग्राम के शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 18.5 प्रतिशत और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में यह 5.7 प्रतिशत थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने आबादी के अनुपात में संक्रमण का पता लगाने के लिए जून में राज्यों को सीरो सर्वेक्षण कराने की सलाह दी थी।

सर्वेक्षण के मुताबिक करनाल में 12.2 प्रतिशत, जिंद में 11 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 8.7 प्रतिशत, चरखी दादरी में 8.3 प्रतिशत और यमुनानगर में 8.3 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गयी।

पानीपत में 7.4 प्रतिशत, पलवल में 7.4 प्रतिशत, पंचकूला में 6.5 प्रतिशत, झज्जर में 5.9 प्रतिशत, अंबाला में 5.2 प्रतिशत, रेवाड़ी में 4.9 प्रतिशत, सिरसा में 3.6 प्रतिशत, हिसार में 3.4 प्रतिशत, भिवानी में 3.2 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 2.8 प्रतिशत और कैथल में 1.7 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गयी।

राज्य में महिलाओं में संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी।

राज्य में संक्रमण के 70,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और करीब 750 लोगों की मौत हुई है । राज्य में वर्तमान में ठीक होने की दर करीब 80 प्रतिशत है ।

भाषा आशीष शाहिद

शाहिद