COVID-19 Cases in India/Image Credit: IBC24 File
COVID-19 Cases in India: नई दिल्ली। भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। 6 दिन में एक्टिव केस घटकर 6836 पर आ गए हैं। वहीं, कोविड-19 के नए वैरिएंट से अब तक 109 की जान जा चुकी है। केरल में सबसे ज्यादा 35 लोगों ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में 29 की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश की बात करें तो इंदौर में आज कोरोना के 12 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 75 पहुंच गई है। नए एक्टिव मरीजों में किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। सभी मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं, और फिलहाल कोई भी गम्भीर नहीं है। हालांकि, सोमवार को इलाज के दौरान 2 कोविड मरीजों की मौत भी हुई है। दोनों मरीज खरगोन और रतलाम जिले के थे। ग्वालियर में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज यहां 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 57 हो गई है। ऐसे में 16 दिन में 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव है, इनमें 26 डॉक्टर भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। वहीं, सोमवार को कोविड के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत हुई है। मृतक राजनांदगांव का रहने वाला बताय़ा जा रहा। पिछले कई समय से वो मेडिकल प्रॉब्लम फेस कर रहा था। रूटीन डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में आया हुआ था। अब तक प्रदेश में कोविड के 118 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 42 पिछले पांच दिनों में मिले हैं। एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 51 है, वहीं 66 रिकवर हो चुके हैं। इनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं। 9 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 1 मरीज ICU में है।
भारत में कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट मिले हैं, जिनमें LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। हालांकि, WHO ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है।