कोरोना मामले आने पर एमसीए कार्यालय तीन दिन के लिये बंद , बीसीसीआई में भी आये मामले

कोरोना हो रहा बेकाबू, MCA कार्यालय 3 दिन के लिए बंद, बीसीसीआई में भी मिले मामले

कोरोना मामले आने पर एमसीए कार्यालय तीन दिन के लिये बंद , बीसीसीआई में भी आये मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 7, 2022/3:48 pm IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को शुक्रवार को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

पढ़ें- CBSE 12th Exam: अंतिम परीक्षा में मिले अंकों पर ही विचार की सीबीएसई की नीति को कोर्ट ने खारिज किया

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यालय में भी कुछ कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

पढ़ें- sarkari naukari: सब डिविजनल अधिकारी, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी टाइपिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

बीसीसीआई का मुख्यालय क्रिकेट सेंटर है जो दक्षिण मुंबई में स्थित है। एमसीए का कार्यालय भी इसी इमारत में है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, अब तक 38% किशोरों को लगाया जा चुका टीका

एमसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिये कार्यालय बंद कर दिया है। ’’

पढ़ें- Bigg Boss 15: देवोलीना ने छोड़ी शर्म, पैंट में किया पेशाब.. सरेआम ये एक्ट्रेस भी कर चुकीं हैं यूरिन.. देखिए

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को दोपहर को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है। हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है। ’’ गुरूवार को मुंबई में कोविड-19 के 20,181 नये मामले सामने आये हैं।