CP Radhakrishnan Oath Ceremony/Image Credit: IBC24 X Handle
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: नई दिल्ली: सी. पी. राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री से शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़, वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। आपको बता दें कि, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के कारण यह पद खाली हुआ था।
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: बता दें कि, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। एकनाथ शिंदे दिल्ली से पहुंचकर समारोह में शामिल हुए तो, अजित पवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। राष्ट्रपति भवन में कई राज्यों के प्रमुख मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के राज्यपाल राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इसके साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल भी समारोह में उपस्थित रहे। इसके अलावा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
🔴देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण LIVE #CPRadhakrishnan #VicePresidentOfIndia #OathCeremony #RashtrapatiBhavan #BreakingNews https://t.co/2Lf1nQ9njj
— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2025
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल किए थे और उनके उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। जानकारी के अनुसार, कुल 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले, जिसमें 752 वोट वैध रहे। इस जीत के बाद राधाकृष्णन ने इसे “राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत” बताया और कहा कि, वह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे। “यह हर भारतीय की जीत है। हमें अब विकास पर ध्यान देना होगा, न कि हर बात में राजनीति करनी होगी।”