माकपा विधायक सुरेंद्रन ने शबरिमला मामले के आरोपी से मुलाकात की पुष्टि की

Ads

माकपा विधायक सुरेंद्रन ने शबरिमला मामले के आरोपी से मुलाकात की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 02:17 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 02:17 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक कदकंपल्ली सुरेंद्रन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि उन्होंने शबरिमला में सोना चोरी होने के मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी से कई बार मुलाकात की थी।

सुरेंद्रन ने कहा कि उस समय उन्हें किसी तरह का संदेह नहीं था क्योंकि पोट्टी को अयप्पा का भक्त माना जाता था।

पत्रकारों से बातचीत में सुरेंद्रन ने कहा कि मंत्री रहते हुए वह कई बार पोट्टी के घर गुपचुप तरीके से नहीं बल्कि खुले आम गए थे। उन्होंने बताया कि वह अपनी सरकारी गाड़ी से वहां गए थे और उनके साथ उनका गनमैन भी मौजूद था।

सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘यह कहने में मुझे कोई हिचक नहीं है कि मैं वहां गया था। चाहे मैं एक बार गया होऊं या कई बार, इसे लेकर मुझे कोई संकोच नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खबरें देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके घर पोट्टी के पिता के एक कार्यक्रम के सिलसिले में गया था।’’ उन्होंने बताया कि यह दौरा सात-आठ साल पहले हुआ था और उस समय माकपा नेता राजू अब्राहम भी मौजूद थे।

सुरेंद्रन से जब पूछा गया कि जब उनके खुद के भी पोट्टी के साथ फोटो मौजूद हैं, तब माकपा नेता सोनिया गांधी की पोट्टी के साथ तस्वीर को लेकर आरोप क्यों लगा रहे है? इस पर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश का जवाब है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वे हम पर आरोप लगा रहे हैं, तो ऐसी बातें स्वाभाविक रूप से सामने आईं।”

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा