नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने इतिहास रचा है। इस जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए आप ने 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इनमें दिल्ली से विधायक और पंजाब के पार्टी प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : वीआईपी रोड पर अब मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, राज्य सरकार ने विस्तार और सौंदर्यीकरण को दी मंजूरी
इसके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह और प्रोफेसर संदीप पाठक को भी राज्यसभा के लिए चुना है। बता दें कि 31 मार्च को पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। बात दें कि अगर राघव चड्ढा अगर राज्यभा पहुंचते है तो वे देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद होंगे। इससे पहले 35 साल की मैरीकॉम सबसे युवा सांसद बनी थी।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार लगभग तय माने जा रहे हैं। जिनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है। इसके अलावा लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल और लुधियाना के व्यावसायी संजीव अरोड़ा को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ
एक और उम्मीदवार में डॉ संदीप पाठक का नाम सामने आ रहा है। संदीप पाठक ने पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने 3 साल पंजाब में डेरा डालकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया। वहीं अब अब अरविंद केजरीवाल उन्हें राज्यसभा भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, वैक्सीनेशन सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं पर लग सकता है ग्रहण