नई दिल्लीः DA Hike Latest News: देशभर के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता का तोहफा मिल सकता है। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 8वें केंद्रीय वेतन आयोग लागू करने के पहले एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार ये तोहफा दीवाली के खास मौके पर दे सकती है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर मोदी सरकार ऐसा करती है तो यह सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली के मौके पर दोहरी खुशी की बात होगी।
Read More : Tata Power Share Price: टाटा पावर में दिख रहा है जबरदस्त अपसाइड, जानिए क्या है कारण?
DA Hike Latest News: दरअसल, देश में आमतौर पर महंगाई भत्ते में हुए इजाफे का ऐलान साल में दो बार फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है, जिसे क्रमश: जनवरी और जुलाई से लागू कर दिया जाता है। इस साल मार्च में 2 परसेंट की हाइक के साथ मौजूदा DA रेट 55 परसेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए वेतन आयोग को लागू होने में अभी कुछ महीने का वक्त है। ऐसे में मोदी सरकार एक बार फिर मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 55% DA मिल रहा है लेकिन अब इसमें 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। अगर सरकार 4% DA बढ़ाती है, तो यह बढ़कर 59% हो जाएगा। वहीं अगर 3% बढ़ोतरी होती है, तो DA 58% तक पहुंचेगा।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन किया जाता है। AICPI-IW इंडेक्स देश के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाए रिटेल कीमतों के आधार पर जारी किया जाता है। इसकी जानकारी हर महीने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़े श्रम ब्यूरो की तरफ से दी जाती है कि मजदूरों के लिए महंगाई कितनी बढ़ी या कम हुई है और फिर इसी के आधार पर तय किया जाता है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की जानी है। मार्च 2025 में महंगाई का मीटर AICPI-IW 143 पर था, जो मई तक बढ़कर 144 पर पहुंच गया। इस हिसाब से महंगाई भत्ते में तीन से चार परसेंट का इजाफा हो सकता है। सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW डेटा के औसत और 7वें वेतन आयोग के तहत बताए गए फॉर्मूले के आधार पर DA का कैलकुलेशन करती है। महंगाई भत्ता (%) = [(12-महीने का औसत CPI-IW – 261,42) ÷ 261.42] × 100। यहां 261.42 सातवें वेतन आयोग के तहत माना गया टाइम बेस है।