दलाई लामा ने एंथनी अल्बानीज को चुनाव में जीत पर बधाई दी

Ads

दलाई लामा ने एंथनी अल्बानीज को चुनाव में जीत पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

धर्मशाला, 22 मई (भाषा) तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को पत्र लिखकर चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी है।

दलाली लामा ने पत्र में कहा, ‘‘1982 में ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली यात्रा के साथ, मुझे आपके खूबसूरत देश का नियमित रूप से दौरा करने का सौभाग्य मिला है। मेरी ज्यादातर यात्राएं शांति के लिए प्रतिबद्ध शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों के निमंत्रण पर हुई हैं। मैं सभी तबकों के लोगों की सादगी और गर्मजोशी से गहराई से प्रभावित हुआ हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दया, सहिष्णुता और क्षमा जैसे बुनियादी मानवीय मूल्यों के साथ-साथ अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के मेरे प्रयासों में कई लोगों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे मैं प्रोत्साहित हुआ हूं।’’

दलाई लामा ने कहा कि तिब्बतियों को बौद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयास में ऑस्ट्रेलियाई लोगों और उनके नेताओं का समर्थन मिलना सम्मान की बात है।

भाषा अमित अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल