लापता युवती की मौत: पुलिस ने जांच तेज की, प्रेमी से पूछताछ की गई

लापता युवती की मौत: पुलिस ने जांच तेज की, प्रेमी से पूछताछ की गई

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:14 PM IST

कोच्चि, 10 दिसंबर (भाषा) केरल पुलिस ने 19 वर्षीय उस युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले की गहन जांच शुरू कर दी है जिसका शव पिछले सप्ताह मलयट्टूर में उसके घर के पास मिला था।

बेंगलुरु की एक कॉलेज छात्रा चित्रप्रिया शनिवार शाम को लापता हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसका शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक सुनसान मैदान में मिला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती के प्रेमी समेत कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सबसे पहले शव की पहचान करना और यह पुष्टि करना जरूरी है कि यह लापता युवती का ही शव है। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था और हमने कपड़ों के आधार पर अनुमान लगाया कि यह उसी युवती का शव है।’’

उन्होंने कहा कि हत्या की पुष्टि के लिए मौत के कारण का पता लगाना आवश्यक है और यह पोस्टमार्टम के माध्यम से ही पता चलेगा।

अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, उसके माता-पिता की शिकायत पर कलाडी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और किशोरी की तलाश के लिए जांच शुरू की गई थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जांचकर्ता उस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जिसमें चित्रप्रिया को उसके लापता होने के दिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे देखा गया था। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।

भाषा सिम्मी गोला

गोला