असम में ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर आठ हुई

असम में ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर आठ हुई

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 04:41 PM IST

नगांव (असम), 21 दिसंबर (भाषा) असम के होजाई जिले में ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी के गंभीर रूप से घायल बच्चे की रविवार को मौत होने से इस हादसे में मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

असम में होजाई जिले के चांगजुराई गांव में शनिवार तड़के हाथियों के एक झुंड के सैरांग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथी मारे गए थे और एक घायल हो गया था।

नगांव उपमंडल के वन रेंजर शमीम अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस दुर्घटना में हाथी के घायल हुए बच्चे की काजीरंगा स्थित वन्यजीव पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र (सीडब्ल्यूआरसी) में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मौके पर मारे गए सातों हाथियों के शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद शनिवार को दुर्घटनास्थल के पास ही दफना दिया गया।

इस दुर्घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन भी पटरी से उतर गए, हालांकि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

शनिवार शाम पांच बजे से 12 घंटे के लिए रेलवे अधिकारियों को गति नियंत्रण के लिए ‘सावधानी आदेश’ जारी किया गया था, जो पशुओं की आवाजाही की सूचना मिलने पर एक नियमित प्रक्रिया है।

वन अधिकारी ने बताया कि झुंड के अन्य हाथी दुर्घटनास्थल के पास ही घूमते रहे।

अख्तर ने कहा, ‘‘हाथी अब भी इस क्षेत्र में हैं और वे भोजन की तलाश में बाहर निकले हैं। हमारे वन विभाग के कर्मचारी वहां डेरा डाले हुए हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों चालकों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन शनिवार को बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ वन विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल