पृथ्‍वी विज्ञान योजना लागू करने का फैसला ‘परिवर्तनकारी’ है, जीवन और संपत्ति की रक्षा होगी: मोदी

पृथ्‍वी विज्ञान योजना लागू करने का फैसला 'परिवर्तनकारी' है, जीवन और संपत्ति की रक्षा होगी: मोदी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पृथ्‍वी विज्ञान योजना लागू करने का फैसला ‘परिवर्तनकारी’ है और इससे प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी व प्रबंधन में भारत की क्षमता मजबूत होगी तथा जीवन और संपत्ति की रक्षा होगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में 4797 करोड़ रुपये की लागत से पृथ्‍वी विज्ञान योजना लागू करने के फैसले को मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परिवर्तनकारी ‘पृथ्वी विज्ञान (पृथ्वी)’ योजना को मंजूरी दे दी है। यह पहल उन्नत पृथ्वी प्रणाली विज्ञान की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’

उन्होंने कहा कि इसमें जलवायु अनुसंधान, महासागर सेवाओं, ध्रुवीय विज्ञान, भूकंप विज्ञान सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रतिबद्धता केवल पृथ्वी प्रणाली की समझ को बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि इस ज्ञान को सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों के लिए व्यावहारिक बनाने में भी है।’

उन्होंने कहा कि यह योजना प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी और प्रबंधन में भारत की क्षमताओं को मजबूत करेगी, जिससे जीवन और संपत्ति की रक्षा होगी।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश