ज्ञानवापी मामले में 84 दिन के भीतर आएगा फैसला,आज से होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में 84 दिन के भीतर आएगा फैसला : Decision will come within 84 days in Gyanvapi case, hearing will be held

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली । सोमवार से श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले की सुनवाई शुरु हो रही हैैं।sc के आदेश के बाद सिविल जज की अदालत से जिला जज अजय विश्वेश की अदालत में मामला ट्रांसफर कर दिया गया था। 84 दिन के भीतर इस मामले की सुनवाई जिला जज को पूरी कर फैसला सुनाना है।

Read  more : दर्दनाक सड़क हादसा : कैंटर ने 4 लोगों को रौंदा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल

हिंदू पक्ष के वकील वी जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष अपनी दलील कोर्ट में रखना जारी रखेगा। उनके अनुसार यह केस सुनवाई के लायक नहीं है,लेकिन हमारा मानना है कि इस केस पर सुनवाई होनी चाहिए और इसपर बहस होनी चाहिए। हमारी मांग है कि यहां पर प्रार्थना करने की इजाजत दी जाए जोकि पूरी तरह से कानूनी है।

Read  more : दर्दनाक सड़क हादसा : कैंटर ने 4 लोगों को रौंदा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल 

और भी है बड़ी खबरें…