नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में शनिवार शाम को एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना शाम छह बजकर 34 मिनट पर मिली थी और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया, “हमने दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी हैं और आग बुझाने का काम जारी है।”
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप