Delhi AQI Today / Image Source: ANI News
Delhi AQI Today: नई दिल्ली: दिल्ली की सुबह आज भी वही घनी धुंध लिए नजर आई, जिसने पिछले कई दिनों से शहर की हवा में सिहरन भर रखी है। हल्की ठंड, लगभग थमी हुई हवा और आसमान में फैला भूरा धुआं, इन सबने राजधानी को ऐसा महसूस कराया मानो शहर किसी भारी चादर के नीचे दब गया हो। जब लोग घरों से बाहर निकले, तो हवा में मौजूद कड़वाहट तुरंत अनुभव हुई।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो गया है, कई इलाकों में AQI 600 से भी अधिक दर्ज किया गया है। ये स्थिति लगभग जहरीली गैस चेंबर जैसी हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस ख़राब हवा के चलते आंखों में जलन और गले में खराश जैसी तकलीफें भी महसूस की जा रही हैं।
गुरूवार को दिल्ली की AQI यानि वायु गुणवत्ता 391 दर्ज किया गया। वहीं, 15 से अधिक निगरानी केंद्रों में AQI 400 से ऊपर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, चौबीस घंटे का औसत AQI 391 रहा और ये लगातार सातवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बुधवार को औसत AQI 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 था।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रदूषण और धूल-नियंत्रण नियमों के उल्लंघन के लिए 2.36 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरण मुआवजा लगाया गया है। पंजीकृत निर्माण स्थलों के अलावा, DPCC की टीम को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में निगरानी और बिना पंजीकृत या गैरकानूनी निर्माण गतिविधियों की पहचान के लिए तैनात किया गया है। तैनात किए गए 4,881 क्षेत्रों में से अधिकारियों ने 467 का सर्वेक्षण किया और नियमों के उल्लंघन के लिए 33 को तुरंत कार्रवाई के लिए कदम उठाया।