दिल्ली: एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 03:57 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 03:57 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एटीएम उपभोक्ता का डेबिट कार्ड बदलकर उसके साथ धोखाधड़ी करने और उस कार्ड का इस्तेमाल घरेलू उपकरण खरीदने में करने के आरोप में 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद निवासी मोहम्मद करीम को गिरफ्तार किया।

जांच के दौरान पुलिस ने वाशिंग मशीन, हीटर, इलेक्ट्रिक प्रेस और एयर प्यूरीफायर समेत कई घरेलू सामान बरामद किए, जिन्हें कथित तौर पर बदले हुए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदा गया था। पुलिस ने उसके पास से 61 डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ मोटरसाइकिल के तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद कीं।

यह मामला 17 जनवरी को दर्ज ई-एफआईआर के बाद सामने आया, जिसमें शिकायतकर्ता रोशन ने आरोप लगाया कि तीन जनवरी को मुखर्जी नगर के एक एटीएम में उसके डेबिट कार्ड को बदल दिया गया था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह नकदी निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति तकनीकी समस्या में मदद करने के बहाने उसके पास आया, उसका कार्ड थोड़ी देर के लिए लिया और वापस कर दिया। बाद में, उसकी जानकारी के बिना उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए।

शिकायतकर्ता के खाते से 20,000 रुपये निकाले गए थे और उस कार्ड का इस्तेमाल मॉडल टाउन के एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में विभिन्न सामान खरीदने के लिए किया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और करीम को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान करीम ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और यह भी माना कि उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए इसी तरह के अपराध किए थे।

अधिकारी ने बताया कि करीम पहले भी 2023 में न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज चोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में संलिप्त पाया गया था।

भाषा आशीष शोभना

शोभना